प्लानिंग करके कुत्ते के 7 बच्चों को दिया जहर, मोहित रेजिडेंसी के लोगों ने की क्रूरता

जबलपुर: बिलहरी के पॉश इलाके मोहित रेजिडेंसी के रहवासियों ने कुत्ते के 7 छोटे-छोटे बच्चों को जहर देकर मार डाला और उन्हें पास के एक खाली प्लाट में दफना दिया. इन लोगों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में इस बात की बाकायदा प्लानिंग बनाई. अब इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. बिलहरी थाने में इस मामले की शिकायत हुई है और पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए तो मोहित रेजिडेंसी के रहवासियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप ग्रुप पर तैयार किया मारने का प्लान
मोहित रेजिडेंसी के नीचे फीमेल डॉग ने 7 बच्चों को जन्म दिया. धीरे-धीरे यह बच्चे बड़े हुए तो इन्होंने बिल्डिंग के अंदर आना जाना शुरू कर दिया और कई बार यह बिल्डिंग में गंदगी भी कर रहे थे. इन कुत्तों की गंदगी को देखने के बाद आपस में चर्चा शुरू हुई कि क्यों ना इन कुत्तों को बिल्डिंग से अलग किया जाए.इधर बिल्डिंग के ही एक शख्स अजीत ने सलाह दी कि इन कुत्तों को मार डाला जाए. बिल्डिंग के बाकी दूसरे लोगों ने भी इसमें सहमति जताई. व्हाट्सएप ग्रुप पर कुत्तों के बच्चों को मारने का प्लान तैयार किया गया.
कुत्ते के 7 बच्चों को जहर देकर मारा
प्लान के अनुसार कुत्ते के सारे बच्चों को जहर देकर मार डाला गया. जो स्वीपर इस बिल्डिंग में काम करने आता था उसको पैसे देकर पास के एक खाली प्लाट में इन कुत्ते के बच्चों की डेड बॉडी दफना दी गई.
डॉग लवर्स ने थाने में की शिकायत
इसी बिल्डिंग की एक सदस्य को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने यह जानकारी जबलपुर के डॉग लवर्स तक पहुंचाई. डॉग लवर समिति की स्नेहा मौके पर पहुंची और उन्होंने इस घटना की जांच की तो पता लगा कि जो जानकारी उन्हें मिली थी वह पूरी तरह सही है. कॉलोनी के लोगों ने कुत्ते के 7 बच्चों की हत्या की है. स्नेहा ने डॉग लवर समिति की ओर से इस मामले की शिकायत जबलपुर के बिलहरी थाने में की.
मेनका गांधी को पोस्ट कर दी जानकारी
डॉग लवर समिति की सदस्य स्नेहा का कहना है कि "यह बेहद क्रूर कृत्य है. यदि कॉलोनी के लोगों को कुत्तों से समस्या थी तो उन्हें नगर निगम से संपर्क करना चाहिए था. वे इन बच्चों को यहां से हटा सकते थे लेकिन इन्हें मारना ठीक नहीं है. डॉग लवर समिति ने इस मामले को मेनका गांधी को भी पोस्ट किया है."
'शिकायत सही निकली तो होगी कड़ी कार्रवाई'
जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि "हमारे समाज में आदमियों के साथ जानवरों को भी जीने का पूरा हक है. यदि शिकायत सही पाई जाती है तो पशुओं के साथ क्रूरता के नियम के तहत जो कार्रवाई होगी वह मोहित रेजिडेंसी के लोगों के साथ होगी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है."