स्टाइलिश अंदाज में करीना कपूर आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर रवाना
मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन करीना कपूर इस साल आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर रवाना हुईं, जहां उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। करीना ने इस मौके पर एक को-ऑर्डिनेटेड न्यूज़पेपर प्रिंट वाली शर्ट और स्कर्ट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लैक बूट्स और ब्लैक हैमर बैग के साथ स्टाइल किया। उनके इस आउटफिट को लेकर खास बात यह रही कि यह मशहूर डिजाइनर जॉन गैलियानो के स्प्रिंग/समर 2001 कलेक्शन का आर्काइव पीस था, जिसे पहली बार 2000 में डायोर के फैशन शो में प्रदर्शित किया गया था। उस समय इस कलेक्शन को ब्रिटनी स्पीयर्स के गानों की धुन पर मॉडल्स ने रैंप पर उतारा था। करीना के इस लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया।
44 साल की करीना कपूर आईफा के 25वें एडिशन के लिए प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचीं। यह पहली बार है जब आईफा अवॉर्ड्स भारत में हो रहे हैं और इसे लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में जबरदस्त उत्साह है। जयपुर एयरपोर्ट पर करीना के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रिया कपूर ने करीना के इस लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करीना इस आइकॉनिक ड्रेस के लिए परफेक्ट चॉइस हैं, क्योंकि उन्हें लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है और वह इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं। करीना का यह स्टाइल स्टेटमेंट फैशन इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। करीना ने इस लुक के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, सेल्फ लव, हैप्पी वूमन डे और हैल्लो आईफा।