पारिवारिक कलह का खूनी अंत: बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
भाई-भाई का रिश्ता विश्वास और सहारे का होता है, लेकिन शराब ने इस रिश्ते को एक झटके में जानी दुश्मन बना दिया। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी (भाटापारा) में शराब के नशे में मामूली विवाद में एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई का हत्यारा बन बैठा।
घटना रविवार रात की है, जब झंगल राम सूर्यवंशी (55) ने अपने ही भाई मंगली राम सूर्यवंशी की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर झंगल राम ने पास पड़ी ईंट उठाई और मंगली राम के सीने पर जोरदार वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि मंगली राम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में झंगल राम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह शराब के नशे में था और गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गांव में माहौल गमगीन
गांव में इस घटना के बाद माहौल गमगीन है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाईयों के बीच पहले भी विवाद हुआ करते थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि शराब न सिर्फ होश छीनती है, बल्कि रिश्ते भी निगल जाती है।