भोपाल। भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित समारोह में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने यह घोषणा है। उन्होने बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव को इसका प्रस्ताव (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरन सांसद शर्मा ने हृदय विभाग की नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन का उद्घाटन भी किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में एक औषधीय पौधा रोपा। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और प्रबंधन के लोग मौजूद थे।

अब समय है कि अस्पताल का विस्तार किया जाए

सांसद कहा कि भोपाल शहर की आबादी में काफी वृद्धि हुई है और बीएमएचआरसी लंबे समय से गैस पीड़ितों का इलाज कर रहा है। अब समय है कि अस्पताल का विस्तार किया जाए। हाल ही में, आयुष्मान कार्ड और बीपीएल कार्ड धारकों का इलाज भी बीएमएचआरसी में शुरू किया गया है, लेकिन शहर की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए अब यहां मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य इकाइयां स्थापित करना आवश्यक है। विशेष रूप से कैंसर और किडनी के इलाज के लिए विशेष केंद्र यहां बनने चाहिए। जिससे गरीब और समाज के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।

डॉक्टरों को किया सम्मानित

समारोह में सांसद आलोक शर्मा ने बीएमएचआरसी के ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बता दें, BMHRC की स्थापना को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। सांसद ने डॉ. मनीषा श्रीवास्तव से 100 एकड़ में फैले इस अस्पताल में नया मेडिकल कॉलेज खोलने और नए मेडिकल एवं जनरल मेडिसिन विभाग की स्वीकृति के लिए दिल्ली से प्रस्ताव जल्द पारित कराने हेतु डीपीआर तैयार करने को कहा है।