वाराणसी । पुलिस ने रमई पट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के अवैध पटाखा गोदाम पर  छापामारी  कर दो करोड रुपए मूल्य  का 35 टन  315 किलोग्राम अवैध पटाखा जप्त किया है । पटाखे दीपावली में खपाने की तैयारी थी। बरेली की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद सतर्क  हुई  पुलिस ने यह  कार्रवाई की है। पुलिस के छापेमारी के समय   गोदाम पर  केयरटेकर रमई पट्टी निवासी रामविलास यादव मिला,उसने बताया कि गोदाम का मालिक बेनीयाबाग  निवासी सैयद शाबी अली है। निरीक्षण में अवैध रूप से पटाखों  का भंडारण मिला। गोदाम परिसर में ही 10 दुकानों का लाइसेंस था, जिसमें प्रत्येक दुकान को अधिकतम 15 कुंतल पटाखों के भंडारण की अनुमति थी, इस प्रकार कुल 15000 किलो पटाखे को भंडारण किया जा सकता था, मौके पर 35.315 टन  पटाखा मिला। पुलिस में गोदाम मालिक और केयरटेकर के खिलाफ बिस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।