दुर्ग- छत्तीसगढ़ शासन विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए (जिनके लिए विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त से 13 अगस्त 2024 तक किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को परिपत्र जारी कर उपरोक्त विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक अधिकारियों की सूची 15 जून 2024 के पूर्व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करने कहा है।