देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज भी देश भर के अलग-अलग शहरों में फ्यूल के रेट्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी आप अपने शहर में पेट्रोल- डीजल पुरानी कीमत पर ही खरीद सकेंगे।बता दें, सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल रेट्स को रिवाइज करती हैं। दरअसल, देश के घरेलू बाजारों में पेट्रोल- डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं।यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमत पर आधारित पेट्रोल- डीजल के रेट्स भी रोजाना अपडेट किए जाते हैं। वहीं, हर शहर में पेट्रोल- डीजल के रेट अलग होने की वजह राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला वैट होता है।पिछले दिनों गोवा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी, इससे पहले कर्नाटक सरकार ने राज्य के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी किए थे।