मुंबई । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर (बीएचईएल) ने मंगलवार को बाजार में ऑल टाइम हाई बनाया था। परंतु बुधवार की सुबह खुलते ही यह शेयर 7 फीसदी तक लुढ़क गया। भेल का शेयर खुला ही गैपडाउन था। हालांकि कुछ ही देर बाद शेयर ने रिकवरी करना शुरू कर दिया। 
कंपनी ने मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। रिजल्ट में कंपनी ने बताया कि इसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 658 करोड़ रुपये पर था, मगर इस बार 489.6 करोड़ रुपये रहा है। परिणामों की घोषणा के बाद ही आंशका थी कि शेयर में गिरावट आ सकती है और वह बुधवार को सही साबित हुई। 
106,307 करोड़ मार्केट कैप वाली भेल का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 319.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जबकि 322.35 का हाई लगाया था। इससे पहले 5 नवंबर 2007 को 316.30 रुपये का हाई लगाया था। इस हाई के बाद शेयर में काफी गिरावट आई और शेयर ने 23 मार्च 2020 (कोरोना काल) में 19 रुपये का लो बनाया था। मार्च 2020 के बाद अब तक मतलब 4 वर्षों में इस शेयर ने 1580 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने जब 2007 में बनाया हाई तोड़ा, तब लोगों ने इस मल्टी-ईयर ब्रेकआउट माना। ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 400 रुपये के भाव को छू सकता है। इसकारण इस खरीदने की सलाह दी गई है। उसका मानना है कि अगले 1-2 सालों में थर्मल पावर सेक्टर में रैली आएगी तब यह स्टॉक बूम करेगा। इसके अलावा कंपनी के कई प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में हैं और इसके प्रॉफिटेबल रहने की संभावना भी है।