सोने-चांदी के खरीददारों के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। आगामी बजट में सोने का भाव सस्ता हो सकता है। एक्सपर्ट्स और फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से नीचे लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद गोल्ड की बढ़ रही तस्करी पर नकेल लग सके। इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार ड्यूटी कम होने से गोल्ड और सिल्वर के रेट सस्ते होंगे। ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि इस कदम से तस्करी पर लगाम लगेगी। अगर सरकार जीएसटी को ही 18 पर्सेंट कर दे और कस्टम ड्यूटी जीरो तो स्मगलिंग पूरी तरह रुक सकती है। अगर पुराने गोल्ड को देते वक्त 3 पर्सेंट जीएसटी हटा दिया जाए तो यह इंसेटिव बहुत बड़ा होगा, जो गोल्ड इंपोर्ट को भी कम कर देगा।  


सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी में आज सुबह भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना 71,400 के नीचे गिर गया है। वहीं, चांदी तो अपने रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ती हो चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोना कल की क्लोजिंग 71,467 रुपये के मुकाबले हल्की बढ़त लेकर 77,500 रुपये पर खुला था, लेकिन फिर इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई और ये 71,390 के आसपास आ गया। इसके बाद यहां उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा था। अईबीजेए की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं।