भोपाल। जैसे-जैसे सर्दी अपने पूरे शबाब पर है वैसे ही भोपाल वासियों के लिये उत्साह और उमंग के साथ मेले का रोमांच चरम सीमा पर है। प्रतिवर्षानुसार भी इस वर्ष भोपाल मेला उत्सव समिति अपने विभिन्न रंगों के साथ भोपाल वासियों के लिये उत्साह, उमंग का रोमांच लेकर आयी है। टी.टी. नगर दशहरा मैदान स्थित मेला परिसर में हर उम्र के शहर वासियों के लिये मेले में मनोरंजन का खजाना है। भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल एवं महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया रविवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक भोपाल उत्सव मेला समिति एवं त्रिशला फाउंडेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें सेरेब्रल पालिसी (जन्मजात विकलांगता) एवं बाल अस्थि रोग के लिये डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन, एम.एस. (आर्थां) पीजीआई चण्डीगढ़ अपनी विशेष सेवाऐं देंगे। शिविर संयोजक सुनील जैनाविन के अनुसार बैठने, खड़े होने, चलने में असमर्थ हैं। हाथ या पैर अकड़ गये या ढीले हो गये, घुटने झुके हुये हैं इन सभी के लिए अत्याधुनिक तकनीकी के द्वारा चलने-फिरने के काबिल बनाने के लिये उचित इलाज और मार्गदर्शन दिया जायेगा।